छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान-10

1. रावघाट के मैनपाट में कौन सा खनिज पाया जाता है
(A). कॉपर
(B). एल्युमिनियम
(C). लौह अयस्क
(D). बॉक्साइट


2. अबूझमड़िया छत्तीसगढ़ राज्य के किस जनजाति की उपजाति है।
(A). बैगा
(B). उरांव
(C). गोंड
(D). कमार

3. भारत सरकार के मेक इन इंडिया की तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया उद्योगीकरण मिशन
(A). मेक इन डेवलपमेंट छत्तीसगढ़
(B). मेड इन छत्तीसगढ़
(C). मेक इन छत्तीसगढ़
(D). डेवलपमेंट छत्तीसगढ़

4. प्रसव से पीड़ित महिला को एंबुलेंस उपलब्ध कराने की छत्तीसगढ़ राज्य की एंबुलेंस सेवा कौन सी है।
(A). महिला एंबुलेंस 100
(B). महतारी एंबुलेंस 108
(C). महिला एंबुलेंस 102
(D). महतारी एंबुलेंस 102

5. छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई क्षेत्र के ग्राम हथखोज में किस पार्क की स्थापना की गई है।
(A). फूड पार्क
(B). मेटल पार्क
(C). नेशनल पार्क
(D). इंजीनियरिंग पार्क

6. इस राज्य के कलचुरी वंश के इनमें से किस राजा ने बस्तर के नाग वंशीय शासक सोमेश्वर को पराजित किया।
(A). राजाराज प्रथम
(B). रत्नदेव प्रथम
(C). जजाजल्लदेव प्रथम
(D). जाजल्लदेव द्वितीय

7. सुबा व्यवस्था के अंतर्गत इस राज्य में मराठा सूबेदारों का मुख्यालय निम्न से कौन सा था।
(A). रायगढ़
(B). रतनपुर
(C). रायपुर
(D). बिलासपुर

8. छत्तीसगढ़ राज्य में रायपुर जिले से 12 किलोमीटर की दूरी पर किस ग्राम में मेटल पार्क स्थापित किया गया है।
(A). रांवाभाँटा
(B). भाटापारा
(C). अकलतरा
(D). मड़वा रानी

9. पंडवानी गायन की वह गायिका जिसने पंडवानी गायन को प्रसिद्धि दिलाई।
(A). पुनिया बाई
(B). जेना बाई
(C). तीजन बाई
(D). ऋतु वर्मा

10. पंडवानी गायन में किस कथा का वर्णन किया गया है।
(A). रामायण की कथा
(B). महाभारत की कथा
(C). सत्यनारायण की कथा
(D). शिव पुराण की कथा

उत्तर:-  1.(C) लौह अयस्क, 2.(C) गोंड, 3.(C) मेक इन छत्तीसगढ़, 4. (D) महतारी एबुलेंस 102, 5.(D) इंजीनियरिंग पार्क, 6.(C) जाजल्लदेव प्रथम , 7.(B) रतनपुर,8.(A) रांवाभाँटा, 9.(C) तीजन बाई, 10.(B) महाभारत की कथा



Comments