छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान-8



1. बारहवीं पंचवर्षीय योजना में छत्तीसगढ़ राज्य के कुल  सकल घरेलू उत्पाद में कितने प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है।
उत्तर- 8 प्रतिशत

2. छत्तीसगढ़ राज्य की कृषि योग्य भूमि के कितने प्रतिशत भूमि पर फसल बोई जाती है।
उत्तर- 70 प्रतिशत, वर्ष 2014-15 के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के वन क्षेत्र एवं गैर कृषि कार्यों के लिये उपयोग की गई भूमि को छोड़ कर शेष भूमि के 70% से भी अधिक क्षेत्र में फसल बोई जाती है।



3. छत्तीसगढ़ राज्य की ऊर्जा राजधानी के नाम से किस जिले को जाना जाता है।
उत्तर- कोरबा जिला

4. छत्तीसगढ़ राज्य में प्रति व्यक्ति वार्षिक विद्युत खपत कितनी है।
उत्तर- 1547 यूनिट, वर्ष 2015 के अनुसार

5. छत्तीसगढ़ राज्य में पीडब्ल्यूडी सड़कों की कुल लंबाई कितनी है।
उत्तर- 32232 किलोमीटर, दिसंबर 2015 के अनुसार

6. छत्तीसगढ़ राज्य में रेलमार्गों की कुल लंबाई कितनी है।
उत्तर- 953 किलोमीटर

7. छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्य राजमार्गों की कुल लंबाई कितनी है।
उत्तर- 3703 किलोमीटर

8. छत्तीसगढ़ राज्य का वह मुख्य एयरपोर्ट जो रायपुर जिले में स्थित है।
उत्तर- स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर

9. छत्तीसगढ़ राज्य के रेलवे क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता है।
उत्तर- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे

10. छत्तीसगढ़ राज्य के रेलवे क्षेत्र दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय कहां है।
उत्तर - बिलासपुर रेलवे स्टेशन

11. छत्तीसगढ़ राज्य के रेलवे क्षेत्र दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भारतीय रेलवे में कौन सा स्थान है।
उत्तर- सोलहवां

12. छत्तीसगढ़ राज्य में कितने प्रतिशत स्टील या इस्पात का उत्पादन हो रहा है।
उत्तर- 38 प्रतिशत 

Comments

  1. Make Money with no deposit - Work Tomake Money
    No matter the casino หารายได้เสริม type, they have the best games, best promotions, and top casino bonuses. You can earn real money and play at the best

    ReplyDelete

Post a Comment